- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Pics 'मोतियों का शहर'

आप कभी भी हैदराबाद जा सकते हैं. हां, गर्मी के मौसम अप्रैल-मई में घूमने में कुछ गर्मी का अहसास हो सकता हैं, बाकी तो मौसम ठीक रहता है. कैसे जाएं हैदराबाद का हवाई अड्डा शमशाबाद है. जहां से शहर नजदीक है. रेल द्वारा सकिंदराबाद, नागपल्ली, काचीपुड़ा रेलवे स्टेशनों से पहुंच सकते हैं. सड़क मार्ग से बड़े शहरों से जा सकते हैं. हैदराबाद में और भी कई स्थान दर्शनीय स्थल हैं. विशेष रूप से यहां के बाजार काफी सजे-धजे और समृद्ध है. मोती तो यहां के मशहूर हैं ही. इसके साथ ही यहां के लजीज व्यंजन का भी खास महत्व है. इस शहर ने कई नामी-गिरामी खिलाड़ी भी दिये हैं.
Don't Miss